WATCH: स्पेंसर जॉनसन ने डाली खतरनाक बाउंसर, धड़ाम से ज़मीन पर गिरे आंद्रे रसेल
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच के दौरान स्पेंसर जॉनसन ने आंद्रे रसेल को एक खतरनाक बाउंसर डाला जिस पर वो ज़मीन पर गिर पड़े।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर एक बार फिर से बिखर गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम ने अपने पहले पांच विकेट सिर्फ 79 रन पर गंवा दिए और एक बार फिर से आंद्रे रसेल पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी आ गई। हालांकि, रसेल को उनकी पारी की शुरुआत में ही संघर्ष झेलना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने आंद्रे रसेल को ऐसा खतरनाक बाउंसर डाला जिसका रसेल के पास कोई जवाब नहीं था और गेंद उनके हाथ पर लगने के बाद वो ज़मीन पर गिर गए। ये घटना 10वें ओवर की पहली गेंद पर घटित हुई जब जॉनसन ने रसेल की बॉडी पर बाउंसर डाला और रसेल ने इस बाउंसर को छोड़ने की कोशिश की मगर गेंद काफी तेज़ी से उनके हाथ पर जा लगी और वो अपना बैलेंस खोते हुए धड़ाम से ज़मीन पर जा गिरे।
Trending
इसके बाद फीजियो को मैदान पर आना पड़ा और उन्होंने रसेल के हाथ पर दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए स्प्रे किया और तब जाकर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी। इसी ओवर में रसेल ने जॉनसन से इस बाउंसर का बदला भी लिया और छक्का और चौका मारकर अपने खाते में 10 रन जोड़े। जॉनसन के इस खतरनाक बाउंसर का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Andre Russell is batting on after copping this nasty blow from Spencer Johnson #AUSvWI pic.twitter.com/pYo0icQWtg
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 13, 2024
Also Read: Live Score
अगर वेस्टइंडीज की बात करें तो वो इस दौरे पर टेस्ट सीरीज तो 1-1 से ड्रॉ करने में सफल रहे लेकिन वनडे सीरीज में 3-0 से हार गए और उसके बाद टी-20 सीरीज में भी कैरेबियाई टीम 3-0 से हारने की कगार पर है। अगर वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना है तो उन्हें हर हाल में ये तीसरा और आखिरी मैच जीतना होगा।