18 सितंबर (बुधवार) को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 19वां मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के बीच खेला गया जिसे कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली नाइट राइडर्स ने 4 गेंद और 5 विकेट रहते जीत लिया। नाइट राइडर्स की जीत में आंद्रे रसेल (15 गेंदों पर 36 रन) और टिम डेविड (24 गेंदों पर 31 रन) ने अहम पारियां खेली।
रसेल इस मैच में गेंद से तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन बल्ले से उन्होंने छक्कों की झड़ी लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। अपनी 36 रनों की पारी में रसेल ने 1 चौका और 4 छक्के लगाए और ये चारों छक्के उन्होंने सिर्फ 6 गेंदों के अंतराल में लगाए। उनके इन छक्कों की बदौलत ही मैच का रुख एकदम से नाइट राइडर्स की तरफ मुड़ गया।
रसेल ने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर वकार सलामखिल के खिलाफ तीन शानदार छक्के लगाए और इसके बाद अगले ओवर में मध्यम गति के गेंदबाज कीमो पॉल के खिलाफ एक और गगनचुंबी छक्का लगाया। छह गेंदों के अंतराल में रसेल ने 24 रन बनाए और खेल की दिशा बदल दी। उनके इन छक्कों का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 19, 2024