शुक्रवार, 6 सितंबर को एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 8वां मुकाबला खेला गया जिसे क्रिस ग्रीन की कप्तानी वाली एंटीगुआ की टीम ने छह रनों से जीत लिया। ये जीत मौजूदा सीपीएल सीज़न में एंटीगुआ की पहली जीत है। क्रिस ग्रीन की टीम का ये सीज़न बेहद खराब रहा था, उसने लगातार चार मैच हारने के बाद पहली जीत हासिल की।
इस मैच में सितारों से सजी नाइट राइडर्स की टीम को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 170 रन ही बना पाई। नाइट राइडर्स को अपने धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसल से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच में सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इन 8 रनों में उनके द्वारा लगाया गया एक छक्का दर्शनीय था।
रसल के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने ये छक्का रोशन प्राइमस द्वारा डाले गए 18वें ओवर में लगाया। रोशन प्राइमस ने एक ऐसी गेंद डाली जो रसल के स्लॉट में थी। रसल ने एक टांग हटाकर खड़े-खड़े 97 मीटर का छक्का लगा दिया। उनका ये छक्का देखकर फैंस मंत्रमुग्ध हो गए।
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 6, 2024