वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने लंदन स्पिरिट (London Spirit) के लिए खेलते हुए बुधवार (24 जुलाई) को साउदर्न ब्रेव (Southern Brave) के खिलाफ साउथेम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में हुए द हंड्रेड 2024 के मुकाबले में 7 गेंदों में सिर्फ 13 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा।
इस छोटी सी पारी के दौरान रसेल और साउदर्न ब्रेव के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बीच एक छोटी से जंग देखने को मिली।
पारी की 64वीं गेंद पर रसेल ने शानदार पुल शॉट खेलते हुए डीप मिड विकेट के ऊपर से लंबा छ्क्का जड़ा। लेकिन इसकी अगली ही गेंद आर्चर ने अपना बदला ले लिया। शॉर्ट और ऑफ स्टंप के बाहर, रसेल ने जगह बनाने के लिए पीछे हटकर बल्ले का मुंह खोला और उसे स्लाइस करने की कोशिश की। रसेल गेंद को बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से खेलना चाहते थे लेकिन चूक गए और थर्ड मैन पर खड़े क्रेग ओवरटन को आसान सा कैच थमा बैठे।
Ball 64: Andre Russell hits Jofra Archer for six…
— The Hundred (@thehundred) July 24, 2024
Ball 65: Jofra Archer gets Andre Russell out!#TheHundred pic.twitter.com/ozo6BRiLzU