Andre Russell Raring To Go For KKR After Training With Usain Bolt's Physio ()
कोलकाता, 30 मार्च (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसैल लीग के आने वाले सीजन के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। आईपीएल के 11वें सीजन में रसैल दिग्गज फर्राटा धावक जमैका के उसेन बोल्ट के फीजियो एडी एड्वर्डस के साथ अभ्यास करने के बाद आ रहे हैं। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।
रसैल ने कोलकाता के शिविर के साथ जु़ड़ने के बाद कहा, "एडी, उसेन बोल्ट के फीजियो हुआ करते थे। हम सब जानते हैं कि बोल्ट विश्व के सबसे तेज धावक हैं। मैं दूसरा हूं (हंसते हुए कहा)। इसलिए बोल्ट जैसी फिटनेस के लिए आपको एडवर्ड जैसे लोगों की जरूरत है। वह मेरे व्यक्तिगत फीजियो हैं।"
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS