Andre Russell returns to West Indies T20I squad for England series (Image Source: Google)
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के पहले तीन मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) की दो साल बाद टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी मैच 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर मैथ्यू फोर्डे को भी पहली बार टीम में मौका मिला है। इसके अलावा जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, काइल मेयर्स की भी वापसी हुई है।
शेरफेन रदरफोर्ड को भी सिलेक्टर्स ने मौका दिया है, जिन्होंने पिछले करीब 4 साल से कोई टी-20 इंटरनेशऩल मैच नहीं खेला। वनडे टीम के कप्तान शाई होप को इस फॉर्मेट में उप-कप्तान बनाया गया है।