जमैका तलाहवास के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है। रसेल ने शुक्रवार (27 अगस्त) को सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। जो इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है।
अपनी इस आतिशी पारी के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज की जमकर कुटाई की। रसेल ने उनके एक ही ओवर में 4 छक्कों समेत 32 रन लूट लिए। वहाब को रसेल के सामने पता ही नहीं चल रहा था कि कहां गेंद डालें क्योंकि रसेल हर गेंद को बाउंड्री के बाहर मार रहे थे।
रसेल के हाथों पिटने के बाद वहाब के आंकड़े एक गेंदबाज़ के रूप में काफी डराने वाले हैं। वहाब ने अपने कोटे के चार ओवर भी नहीं डाले और तीन ओवरों में 61 रन लुटवा दिए। फ्रेंचाइजी टी-20 क्रिकेट में तीन ओवरों में यह किसी भी गेंदबाज द्वारा खर्च किए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
https://t.co/wEYJxlJWgj
— Shubham Sharma (@Shubham73106588) August 27, 2021
Russell vs Wahab Riaz