वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का बीता समय बहुत अच्छा नहीं रहा है। साल 2022 में वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुपर 12 में क्वालीफाई नहीं कर सकी थी और अब भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी कैरेबियाई टीम क्वालीफाई करने में नाकाम रही है। हाल ही में जिम्बाब्वे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले गए थे जिसके दौरान वेस्टइंडीज की टीम को जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। यही वजह है अब वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल का दिल पसीजा है। वेस्टइंडीज क्रिकेट के बुरे दौर में रसल ने आगे आकर एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है।
आंद्रे रसल ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबू धाबी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। इसके बाद से ही रसल इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं। दरअसल, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को अच्छी रकम देने में नाकाम रहा है जिस वजह से टीम के बड़े खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं।
लेकिन इसी बीच अब आंद्रे रसल ने लगभग डेढ़ साल बाद फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की इच्छा दुनिया के सामने रखी है। रसल ने जमैका ऑब्जर्वर से बातचीत की। उन्होंने कहा, 'मैं वेस्टइंडीज टीम के लिए उपलब्ध हूं। मैं अगला वर्ल्ड कप (टी20 वर्ल्ड कप 2024) खेलना चाहता हूं, इसलिए अगर वो मुझे टीम का हिस्सा बनाते हैं तो मेरे लिए यह खास होगा। मैं खुद को उपलब्ध रखने के लिए कुछ सीरीज खेलने को तैयार हूं। मैं जानता हूं कि चीजे कैसे काम करती हैं।'
Ande Russell Wants To Play For West Indies!#Cricket #WIvIND #IPL #WestIndies #AndreRussell #KKR pic.twitter.com/OfNNZMiMzu
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 18, 2023