Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेढ़ साल बाद आंद्रे रसल ने खोला दिल, बोले - 'मैं वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं'

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने की इच्छा जताई है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 19, 2023 • 12:14 PM
डेढ़ साल बाद आंद्रे रसल ने खोला दिल, बोले - 'मैं वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं'
डेढ़ साल बाद आंद्रे रसल ने खोला दिल, बोले - 'मैं वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं' (Image Source: Google)
Advertisement

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का बीता समय बहुत अच्छा नहीं रहा है। साल 2022 में वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुपर 12 में क्वालीफाई नहीं कर सकी थी और अब भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी कैरेबियाई टीम क्वालीफाई करने में नाकाम रही है। हाल ही में जिम्बाब्वे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले गए थे जिसके दौरान वेस्टइंडीज की टीम को जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। यही वजह है अब वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल का दिल पसीजा है। वेस्टइंडीज क्रिकेट के बुरे दौर में रसल ने आगे आकर एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है।

आंद्रे रसल ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबू धाबी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। इसके बाद से ही रसल इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं। दरअसल, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को अच्छी रकम देने में नाकाम रहा है जिस वजह से टीम के बड़े खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं।

Trending


लेकिन इसी बीच अब आंद्रे रसल ने लगभग डेढ़ साल बाद फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की इच्छा दुनिया के सामने रखी है। रसल ने जमैका ऑब्जर्वर से बातचीत की। उन्होंने कहा, 'मैं वेस्टइंडीज टीम के लिए उपलब्ध हूं। मैं अगला वर्ल्ड कप (टी20 वर्ल्ड कप 2024) खेलना चाहता हूं, इसलिए अगर वो मुझे टीम का हिस्सा बनाते हैं तो मेरे लिए यह खास होगा। मैं खुद को उपलब्ध रखने के लिए कुछ सीरीज खेलने को तैयार हूं। मैं जानता हूं कि चीजे कैसे काम करती हैं।'

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि आंद्रे रसल भारत के खिलाफ 3 अगस्त से खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के साथ मैदान पर वापसी करना चाहते हैं, लेकिन इस पर आखिरी फैसला वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड लेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक आंद्रे रसल की इस मुद्दे पर किसी बोर्ड मेंबर से भी बातचीत नहीं हुई है। हालांकि रसल ने यह खुलासा किया है कि हाल ही में उन्होंने हेड कोच डैरेन सैमी से बातचीत करके अपनी इच्छा को जाहिर किया था। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आंद्रे रसल वेस्टइंडीज क्रिकेट की जर्सी में एक बार फिर नजर आते हैं या नहीं।


Cricket Scorecard

Advertisement