Andre Russell (Twitter)
7 मार्च,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने पल्लेकेले इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशऩल मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।
वेस्टइंडीज की इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, जिनकी पारी के चलते टीम 17 ओवर में ही मुकाबला जीत गई।
रसेल ने 14 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 6 छक्कों की मदद से बनाया गया सबसे कम स्कोर है।