Advertisement
Advertisement
Advertisement

आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी में जड़े 6 छक्के, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

7 मार्च,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने पल्लेकेले इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशऩल मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। ...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 07, 2020 • 16:37 PM
 Andre Russell
Andre Russell (Twitter)
Advertisement

7 मार्च,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने पल्लेकेले इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशऩल मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। 

वेस्टइंडीज की इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, जिनकी पारी के चलते टीम 17 ओवर में ही मुकाबला जीत गई। 

Trending


रसेल ने 14 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 6 छक्कों की मदद से बनाया गया सबसे कम स्कोर है। 

इससे पहले नीदरलैंड के टॉम कूपर ने 2014 में आयरलैंड के खिलाफ खिली गई 45 रन की पारी में 6 छक्के जड़े थे। 

बता दें कि पूरी सीरीज में रसेल ने 28 गेंदें खेली और इस दौरान 10 छक्के जड़े। जबकि वेस्टइंडीज के बाकी बल्लेबाज और पूरी श्रीलंकाई टीम ने मिलकर इस पूरी सीरीज में 14 छक्के जड़े।


Cricket Scorecard

Advertisement