इंग्लैंड के पूर्व स्टार ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का बेटा रॉकी फ्लिंटॉफ भी अपने पापा के नक्शे कदम पर चलते हुए नजर आ रहा है। रॉकी ने इंग्लैंड के लिए अपने अंडर-19 डेब्यू पर शतक लगाकर एकदम से लाइमलाइट लूट ली है। रॉकी की 106 रन की पारी के चलते इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने 288 रनों का पीछा करते हुए यंग लॉयन्स इनविटेशनल इलेवन को लॉफबोरो में दो विकेट से हरा दिया।
16 वर्षीय रॉकी ने 111 गेंदों में खेली गई अपनी 106 रनों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई शानदार शॉट्स भी लगाए जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। उनकी ये पारी तब आई जब उनकी टीम ने पहले पांच ओवर में ही अपने दोनों ओपनर्स को गंवा दिया था और 52 के स्कोर पर टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद फ्लिंटॉफ और चार्ली एलिसन ने पांचवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की, जिससे अंडर-19 टीम को मैच में वापसी करने में मदद मिली। जब तक एलिसन 56 रन बनाकर आउट हुए तब तक टीम का स्कोर 133-5 पर पहुंच गया था। इसके बाद फ्लिंटॉफ ने पारी को आगे बढ़ाते हुए एक छोर को संभाले रखा और जब वो शतक बनाकर आउट हुए तब इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 14 रन की जरूरत थी। इस औपचारिकता को हैरी मूर (नाबाद 45 रन) और तज़ीम अली ने पूरा कर दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी।
A century for Rocky Flintoff as he helped England U19’s to victory over Young Lions invitational XI!
— Lancashire Cricket (@lancscricket) June 24, 2024
#RedRoseTogether pic.twitter.com/BmMexBxUFf