England under 19 team
Advertisement
VIDEO: पापा के नक्शेकदम पर चल रहा है बेटा, फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी ने अंडर-19 डेब्यू पर लगाया शतक
By
Shubham Yadav
June 29, 2024 • 12:32 PM View: 679
इंग्लैंड के पूर्व स्टार ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का बेटा रॉकी फ्लिंटॉफ भी अपने पापा के नक्शे कदम पर चलते हुए नजर आ रहा है। रॉकी ने इंग्लैंड के लिए अपने अंडर-19 डेब्यू पर शतक लगाकर एकदम से लाइमलाइट लूट ली है। रॉकी की 106 रन की पारी के चलते इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने 288 रनों का पीछा करते हुए यंग लॉयन्स इनविटेशनल इलेवन को लॉफबोरो में दो विकेट से हरा दिया।
16 वर्षीय रॉकी ने 111 गेंदों में खेली गई अपनी 106 रनों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई शानदार शॉट्स भी लगाए जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। उनकी ये पारी तब आई जब उनकी टीम ने पहले पांच ओवर में ही अपने दोनों ओपनर्स को गंवा दिया था और 52 के स्कोर पर टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे।
Advertisement
Related Cricket News on England under 19 team
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement