जून में वेस्टइंडीज औऱ अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी कर सकते हैं। एरॉन फिंच के संन्यास के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 टीम के कप्तान का ऐलान नहीं किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बाद हुए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में खेली गई चार में से तीन सीरीज में मार्श ने टीम की कप्तानी की है। टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस भी न्यूजीलैंड सीरीज में मार्श की अगुआई में खेले थे।
वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत में हुई सीरीज में मार्श को आराम दिया गया था, लेकिन उन्होंने साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी।
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप में मार्श को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने के लिए समर्थन किया है। बता दें कि चेयरमैन जॉर्ज बेली और टोनी डोडेमाइड के साथ मैकडोनाल्ड भी सिलेक्शन पैनल का हिस्सा हैं।