Andrew Symonds Car accident: 14 मई 2022 को कार दुर्घटना में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एंड्रयू साइमंड्स की मौत हो गई। वायलन टाउनसन नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने अब खुलासा किया है कि उसने एंड्रयू साइमंड्स को बचाने का भरसक प्रयास किया था लेकिन, फिर भी वो उन्हें बचाने में सफल ना हो सके। इसके अलावा स्थानीय पुलिस ने भी कहा था कि आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं ने भी साइमंड्स को बचाने की पूरी कोशिश की थी।
बावजूद इन कोशिशों के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने दम तोड़ दिया। यह अब तक भी स्पष्ट नहीं है कि साइमंड्स की कार तटबंध से कैसे लुढ़क गई। वायलन टाउनसन ने स्थानीय ऑस्ट्रेलियाई मीडिया नेटवर्क के साथ इंटरव्यू में बोलते हुए कहा कि वो साइमंड्स की नब्ज चेक करते रहे थे और उन्हें सीपीआर देने की भी कोशिश की थी लेकिन, एंड्रयू साइमंड्स की तरफ से कुछ भी नहीं ोह रहा था।
वायलन टाउनसन ने कहा, 'वो वहीं फंसा हुआ था, इसलिए मैंने उसे बाहर निकालने की कोशिश की। मैंने सीपीआर करना शुरू किया और उसकी नब्ज चेक की लेकिन मुझे उससे ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं मिली।'बता दें कि एंड्रयू साइमंड्स अपने जमाने के बेहतरीन ऑलराउंडर हुआ करते थे।
