BAN vs SL,2nd Test: कप्तान के बाद मैथ्यूज-डी सिल्वा ने भी ठोका पचासा,बांग्लादेश से श्रीलंका 83 रन पी (Image Source: Twitter)
Bangladesh vs Sri Lanka 2nd Test: एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) और धनंजया डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) के शानदार अर्धशतकों के दम पर श्रीलंका ने बारिश से बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में बारिश से बाधित रहे तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश से श्रीलंका की टीम अभी भी 83 रन पीछे है।
मैथ्यूज (58) और दिनेश चांदीमल (10) नाबाद पवेलियन लौटे।
श्रीलंका की टीम तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन से आगे खेलने उतरी थी। इसके बाद अगले 21 रन के अंदर कसुन रजिथा (0) और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (80) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैथ्जूय और डी सिल्वा ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की।