England vs Sri Lanka 1st Test: श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा। मैथ्यूज ने 145 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का जड़कर 65 रन की पारी खेली। वह पहली पारी में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे हे। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही मैथ्यूज ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन
मैथ्यूज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं औऱ वह ऐसा करने वाले श्रीलंका के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। मैथ्यूज के इंग्लिश टीम के खिलाफ 23 पारियों में 45 की औसत से 1035 रन हो गए। उनसे पहले महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा ने यह कारनामा किया था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में जयवर्धने ने 41 पारियों में 2212 रन और संगाकारा ने 40 पारियों में 1568 रन बनाए थे।
चार देशों के खिलाफ 1000 रन