Advertisement
Advertisement
Advertisement

एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर भड़के,वनडे और टी-20 क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास

कोलंबो, 24 सितंबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने उन्हें वनडे टीम के कप्तान पद से हटाए जाने पर निराशा जाहिर करते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) को पत्र लिखा है। मैथ्यूज ने कहा कि एशिया कप

Advertisement
Sri Lanka Cricket Team
Sri Lanka Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 24, 2018 • 03:14 PM

कोलंबो, 24 सितंबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने उन्हें वनडे टीम के कप्तान पद से हटाए जाने पर निराशा जाहिर करते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) को पत्र लिखा है। मैथ्यूज ने कहा कि एशिया कप में टीम के खराब प्रदर्शन के मामले में उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 24, 2018 • 03:14 PM

उल्लेखनीय है कि एशिया कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के कारण मैथ्यूज को वनडे टीम के कप्तान पद से हटा दिया गया और दिनेश चंडीमल को टीम की कमान सौंपी गई। 

Trending

इस फैसले से नाराज मैथ्यूज ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को लिखे पत्र में कहा, "शुक्रवार को हुई एसएलसी और कोचों की बैठक के बाद मुझे वनडे और टी-20 टीमों के कप्तान पद से हटने के लिए कहा गया। मैं पहले बेहद हैरान हुआ और मुझे ऐसा महसूस हुआ कि एशिया कप में टीम के खराब प्रदर्शन के मामले में उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है।"

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

मैथ्यूज ने कहा, "मैं एशिया कप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार का जिम्मा उठाने के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे साथ धोखा हुआ है और पूरा दोष मुझ पर डाला जा रहा है। सभी फैसले चयनकर्ताओं और मुख्य कोच के बीच आपसी सहमति से लिए गए। एसएलसी की ओर से दिए गए कारण के साथ मैं सहमत नहीं हूं। हालांकि, मैं चयन समिति और मुख्य कोच द्वारा मुझसे की गई अनुमति का सम्मान करता हूं।"

“अगर चयनकर्ताओं और कोच को लगता है कि मैं वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए अनफिट हूं तो में इन दोनों फॉर्मेट से संन्यास पर विचार कर सकता हूं। क्योंकि मैं कभी भी टीम पर बोझ नहीं बनना चाहता।”

श्रीलंका को 10 अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज खेलनी है। अब ये देखने वाली बात होगी की इस सीरीज में मैथ्यूज को जगह मिलती है या नहीं। 

Advertisement

Advertisement