इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलने वाले युवा भारतीय क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर की गई अपनी हरकत के लिए स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल से माफी मांगी है। रघुवंशी ने बुमराह का उदाहरण देते हुए नेहवाल पर अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने माफ़ी मांगी है।
गौरतलब है कि वायरल हुए एक वीडियो में नेहवाल ने कहा कि भारत क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो दी जाती हा जबकि बाकि खेलों के बारे में उतनी चर्चा नहीं की जाती है जितनी क्रिकेट के बारे में होती है। पूर्व वर्ल्ड नंबर एक शटलर ने ओलंपिक एथलीटों की लोकप्रियता में वृद्धि के बारे में बात की, जिससे वो गर्व से भर गई और ये भी बताया कि जब क्रिकेट को अन्य खेलों की तुलना में अधिक ध्यान दिया जाता है तो वो कैसे अच्छा महसूस नहीं करती हैं। नेहवाल का मानना है कि कई खेल क्रिकेट की तुलना में काफी कठिन हैं।
Saina Nehwal Stoodup and Spoken Some Harsh Facts pic.twitter.com/gaF9fSROXc
— Gems of Shorts (@Warlock_Shabby) July 11, 2024
ऐसे में उनकी टिप्पणी रघुवंशी को पसंद नहीं आई और उन्होंने उनके बयान का मज़ाक उड़ाते हुए उन्हें भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से फेंकी जाने वाली बाउंसर का सामना करने के लिए कहा। हालांकि, कुछ घंटों बाद रघुवंशी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपनी पोस्ट हटा दी और सभी से माफ़ी मांगी और कहा कि उनकी टिप्पणी एक मज़ाक थी।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) July 12, 2024