Bangladesh Preliminary Squad For Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के लिए 25 प्रारंभिक खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। ये सभी खिलाड़ी 6 अगस्त से मीरपुर में फिटनेस कैंप में जुटेंगे। इस कैंप के बाद बांग्लादेश, नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज़ भी खेलने वाली है।
एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार, 4 अगस्त को BCB ने टूर्नामेंट के लिए 25 प्रारंभिक खिलाड़ियों की घोषणा कर दी। ये सभी खिलाड़ी सबसे पहले 6 अगस्त से शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में फिटनेस कैंप में हिस्सा लेंगे।
इसके बाद 15 अगस्त से स्किल ट्रेनिंग की शुरुआत होगी और 20 अगस्त को यह कैंप सिलहट शिफ्ट हो जाएगा। इस पूरी तैयारी के बीच बांग्लादेश को एक T20I सीरीज़ भी खेलनी है और वो भी नीदरलैंड्स के खिलाफ। ये तीन मैचों की सीरीज़ सिलहट में 26 अगस्त से 4 सितंबर के बीच हो सकती है। खास बात ये है कि ये नीदरलैंड्स की बांग्लादेश में पहली द्विपक्षीय T20 सीरीज़ होगी।