अगरतला, 7 जनवरी (CRICKETNMORE)| राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के एक अहम मैच में त्रिपुरा के खिलाफ यहां सोमवार को पहले दिन 179 रनों की बढ़त बना ली है। त्रिपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 18.5 ओवर मे महज 35 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। मेहमान टीम के लिए अनिकेत चौधरी ने पांच विकेट झटके जबकि त्रिपुरा का एक ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंचा पाया।
जवाब में राजस्थान के बल्लेबाजों ने मिलाजुला प्रदर्शन किया और 218 रन बनाते हुए बढ़त बना ली। मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक रन तम उल-हक (37) ने बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक त्रिपुरा ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए चार रन बना लिए हैं।
सर्विसेस और हरियाणा के बीच रोहतक में जारी ग्रुप-ए के अन्य मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने एक विकेट खोकर 10 रन बना लिए हैं।