Anil Kumble believes it will be tough for CSK to buy R Ashwin ()
22 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने हाल ही में बयान दिया था कि उनकी टीम रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल 11 की नीलामी में हर हाल में खरीदने की कोशिश करेगी। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले का मानना है कि चेन्नई की टीम नीलामी में अश्विन को नहीं खरीद पाएगी।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
27 और 28 जनवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी में कुल 578 खिलाड़ी शामिल होंगे। चेन्नई पहले ही एमएस धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन कर चुकी है। वह नीलामी में राइट टू मैच के तहत दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं। इसलिए उन्हें अश्विन को दोबारा टीम में शामिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।