Advertisement

गौतम गंभीर ने इसे बताया अपना बेस्ट कप्तान,जिसकी कप्तानी में वह खेले, धोनी या गांगुली नहीं हैं

नई दिल्ली, 22 अप्रैल| पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि उनके पूर्व टीम साथी अनिल कुंबले टीम के बेस्ट कप्तान रहे हैं, जिनकी कप्तानी में वह राष्ट्रीय टीम में खेले थे। गंभीर, सौरव गांगुली और महेंद्र

Advertisement
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 22, 2020 • 03:50 PM

नई दिल्ली, 22 अप्रैल| पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि उनके पूर्व टीम साथी अनिल कुंबले टीम के बेस्ट कप्तान रहे हैं, जिनकी कप्तानी में वह राष्ट्रीय टीम में खेले थे। गंभीर, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी खेल चुके हैं, लेकिन जब बात बेस्ट कप्तानों को चुनने की आई है तो उन्होंने कुंबले का नाम लिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 22, 2020 • 03:50 PM

गंभीर ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, " अगर रिकॉर्ड की बात करें तो मैं धोनी का नाम लूंगा, लेकिन जिन कप्तानों के साथ मैं खेला हूं, उनमें अनिल कुंबले बेस्ट कप्तान हैं।"

Trending

उन्होंने कहा, " सौरव ने शानदार काम किया। लेकिन एक खिलाड़ी जिसे मैं भारत के लिए अधिक लंबे समय तक टीम के रूप में देखना चाहता तो वो अनिल कुंबले हैं। मैंने शायद उनकी कप्तानी में छह टेस्ट मैच खेले हैं। अगर उन्होंने लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी की होती तो तो वो कई रिकॉर्ड तोड़ देते।"

कुंबले ने 2007 में राहुल द्रविड़ से टीम की कप्तानी संभाली थी। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें भारत ने तीन जीते, छह हारे और पांच ड्रॉ रहे। 
 

Advertisement

Advertisement