पूर्व कोच अनिल कुंबले का ऐलान, इन दोनों बल्लेबाजों से करानी चाहिए ओपनिंग बल्लेबाजी Images (Twitter)
25 दिसंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर को खेला जाएगा। दोनों टीम इस समय सीरीज में बराबरी पर है। गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 149 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। यानि तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए दोनों टीम अपने तरफ से भरपूर कोशिश करने वाली है।
तीसरे टेस्ट से पहले हर तरफ भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा हो रही थी ऐसे में आखिर में तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है।
भारत की टीम में मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को मौका मिला है। ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल है कि ओपनिंग की जिम्मेदारी किसे मिलेगी।