Trent Boult (BCCI)
नई दिल्ली, 13 नवंबर | तेज गेंदबाज अंकित राजपूत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने तेज गेंदबाज अंकित को राजस्थान से ट्रेड किया है। अंकित 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े थे और उन्होंने अब तक 23 आईपीएल मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं।
उन्होंने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे और वह आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।
पंजाब ने अंकित की जगह राजस्थान राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को टीम में शामिल किया है।