Joe Denly (Twitter)
2 नवंबर,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज जो डेन्ली टखने की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
डेन्ली को यह चोट क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टी-20 मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान लगी थी। जिसके कारण वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए औऱ उनकी जगह लुईस ग्रेगरी को डेब्यू का मौका दिया गया था।
डेन्ली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा है। अब उनकी नजरें टेस्ट सीरीज के लिए फिट होने पर हैं। उन्होंने इससे पहले एशेज सीरीज में 312 रन बनाए थे।