दलीप ट्रॉफी (Google Search)
4 सितम्बर (CRICKETNMORE)| अनमोलप्रीत सिंह (96) और रिकी भुई (नाबाद 53) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत इंडिया ब्लू ने दलीप ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन मंगलवार को इंडिया रेड के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट पर 260 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक भुई 136 गेंदों पर पांच चौके और निखिल गंगटा 12 गेदों पर एक बनाकर नाबाद लौटे।
इंडिया ब्लू ने यहां एनपीआर कॉलेज ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान फैज फजल (32) और समित पटेल (22) ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 50 रन की साझेदारी कर इंडिया ब्लू को अच्छी शुरुआत दी।
फजल ने 44 गेंदों पर चार चौके और पटेल ने 47 गेंदों पर चार चौके लगाए। ध्रुव शौरी ने 70 गेंदों पर 18 और दीपक हुड्डा ने 84 गेंदों पर 26 रन बनाए।