ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) ने शनिवार (21 दिसंबर) को न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में दूसरे वनडे मैच के दौरान शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी सदरलैंड ने 81 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद स नाबाद 105 रन की पारी खेली। इस शतकीय पारी के साथ सदरलैंड ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया।
23 साल की सदरलैंड को 48वें ओवर में 67 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला,जिसके बाद उन्होंने अगली 11 गेंदों में 33 रन बनाकर 78 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। सदरलैंड ने इससे पहले भारत के खिलाफ पर्थ में खेले दए वनडे मैच में 110 रन की पारी खेली थी। वह महिला वनडे के 51 साल के इतिहास की पहली क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने नंबर 5 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है।
पुरुष वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एंड्रयू फ्लिंटॉफ (2004), केविन पीटरसन (2005), पॉल कॉलिंगवुड (2007), सिकंदर रज़ा(2022), हर्ष ठाकर (2024) ने ही यह कारनामा किया।
इसके अलावा वह मैग लेनिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन वनडे शतक जड़ने वाली दूसरी सबसे युवा क्रिकेटर बन गई हैं।
— Richard V Isaacs (@RVICricketStats) December 21, 2024
Andrew Flintoff 2004
Kevin Pietersen 2005
Paul Collingwood 2007
Sikandar Raza 2022
Harsh Thaker 2024
Annabel Sutherland 2004#NZvAUS #RoseBowl #Sutherland pic.twitter.com/TbJtLrWxRp