Annabel Sutherland 4 Wickets: द हंड्रेड विमेंस कॉम्पिटिशन के 12वें मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने ओवल इनविंसिबल्स को 82 रनों से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की। सुपरचार्जर्स की इस जीत में एनाबेल सदरलैंड ने अहम भूमिका निभाई। सदरलैंड ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से इनविंसिबल्स को चारों खाने चित्त करते हुए सिर्फ 64 रन पर ऑलआउट कर दिया।
इस दौरान सदरलैंड ने सिर्फ 6 गेंदों में चार विकेट झटक लिए और मज़े की बात ये रही कि सदरलैंड ने ये चारों विकेट बोल्ड करके हासिल किए। इस मैच में सदरलैंड की बॉलिंग देखकर फैंस को श्रीलंका के महान गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा की याद आ गई। उन्होंने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में एक ही ओवर में चार विकेट लेकर अपनी टीम को मैच जिताया था।
इस मैच की बात करें तो इनविंसिबल्स ने टॉस जीता और सुपरचार्जर्स को बल्लेबाजी के लिए उतारा। शुरुआत में एक विकेट खोने के बाद भी, सुपरचार्जर्स 100 गेंदों पर 146/4 रन बनाने में सफल रहे, जिसमें फोबे लिचफील्ड (30 गेंदों पर 44 रन) और एनाबेल सदरलैंड (40 गेंदों पर 63 रन) ने शानदार पारियां खेली।जवाब में, ओवल इनविंसिबल्स ने शुरुआत से ही संघर्ष किया और लगातार विकेट खोते रहे।
4 WICKETS IN 6 BALLS!
— The Hundred (@thehundred) August 2, 2024
Annabel Sutherland has DEMOLISHED Oval Invincibles #TheHundred pic.twitter.com/0gzXb8lXxQ