IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले BCCI ने बड़ा फैसला लिया है। अब टीमें विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टेम्परेरी रिप्लेसमेंट(Temporary Replacement) प्लेयर साइन कर सकेंगी, लेकिन इन खिलाड़ियों को अगली नीलामी से पहले रिटेन नहीं किया जा सकेगा। ये नियम उन खिलाड़ियों पर लागू होगा जो अभी टीमों में शामिल होंगे।
भारत-पाक तनाव के चलते कुछ दिन के लिए रुकी IPL 2025 अब 17 मई से दोबारा शुरू होने जा रही है। इस बीच लीग में बड़ा बदलाव किया गया है। अब टीमें टेम्परेरी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी साइन कर सकती हैं, खासकर उन विदेशी खिलाड़ियों की जगह जो राष्ट्रीय ड्यूटी या पर्सनल कारणों से टूर्नामेंट छोड़ चुके हैं।
DC के जैक फ्रेजर-मैकगर्क जैसे विदेशी सितारे IPL बीच में ही छोड़ चुके हैं। इन हालातों को देखते हुए IPL ने नियमों में बदलाव करते हुए कहा है कि अब टूर्नामेंट के अंत तक टेम्परेरी रिप्लेसमेंट लिए जा सकते हैं। हालांकि, IPL गवर्निंग काउंसिल ने साफ कर दिया है कि ये रिप्लेसमेंट प्लेयर अगले सीजन से पहले रिटेन नहीं किए जा सकेंगे। मतलब, अगर कोई खिलाड़ी अभी टीम से जुड़ता है, तो उसे 2026 की नीलामी में दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा।