Advertisement

रोहित शर्मा ने एक कलैंडर में बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बने

22 दिसंबर। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक कलैंडर में बतौर ओपनर तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने का श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित ने यहां बाराबाती स्टेडियम...

Advertisement
 रोहित शर्मा ने एक कलैंडर में बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन
रोहित शर्मा ने एक कलैंडर में बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 22, 2019 • 08:18 PM

22 दिसंबर। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक कलैंडर में बतौर ओपनर तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने का श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित ने यहां बाराबाती स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीसरे वनडे मुकाबले में अपना नौ रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। नौ रन बनाते ही रोहित के 2388 रन हो गए और उन्होंने 1997 में जयसूर्या द्वारा बनाए गए 2387 रनों को रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 22, 2019 • 08:18 PM

रोहित तीनों प्रारूपों में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अपने टीम साथी विराट कोहली के साथ पहले नंबर पर हैं। दोनों बल्लेबाजों के 2370 रन हैं। कोहली अगर तीसरे वनडे में रोहित से आगे निकल पाते हैं तो लगातार चौथे साल तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे।

Trending

रोहित के इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने इस साल विश्व कप में चार पारियों में 529 रन बनाए थे।

Advertisement

Advertisement