पाकिस्तानी क्रिकेटर शरजील खान का करियर हुआ तबाह, पीसीबी ने उठाया ये बड़ा कदम
लाहौर, 24 मार्च (CRICKETNMORE): पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकण (एसीटी) ने शुक्रवार को सलामी बल्लेबाज शरजील खान पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में स्पॉट फिक्सिंग मामले में केस चलाने का फैसला किया है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हुई
लाहौर, 24 मार्च (CRICKETNMORE): पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकण (एसीटी) ने शुक्रवार को सलामी बल्लेबाज शरजील खान पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में स्पॉट फिक्सिंग मामले में केस चलाने का फैसला किया है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हुई प्राथमिक सुनवाई में आरोप पढ़कर सुनाए गए। कोलकाता नाइट राइडर्स की हालत खस्ता, मालिक शाहरूख खान के साथ हुआ ऐसा
न्यायाधिकरण में चेयरमैन न्यायाधीश असगर हैदर, पीसीबी के पूर्व चेयरमैन सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जरनल तौकीर जिया, पूर्व क्रिकेटर वसीम बारी, पीसीबी के कानूनी मामलों के महाप्रबंधक सलमान नजीर, पीसीबी के सुरक्षा व निगरानी विभाग के प्रमुख मोहम्मद आजम, पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफ्फजुल रिजवी के साथ वकील हैदर अली खान शामिल हैं।
Trending
शरजील सुनवाई के दौरान अपने वकील शाइगन इजाज के साथ मौजूद थे। शरजील को अपना जवाब देने के लिए पांच मई का समय दिया गया है। इसके बाद पीसीबी अगर चाहेगा तो 10 मई तक इसका खंडन दायर करेगा।
पीसीबी ने एक बयान में कहा, "पीसीबी के वकील ने शरजील पर लगे आरोपों को पढ़कर सुनाया। उसके खिलाफ 2015 की पीसीबी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अनुच्छेद 2.1.1; 2.1.2; 2.1.3; 2.4.4 और 2.4.5 के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं।"
बयान में कहा गया है, "न्यायाधिकरण ने दोनों पक्षों से विचार-विमर्श कर भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत लागू की जाने वाली प्रक्रिया और समय सीमा पर सहमति ली। पीसीबी अपना पहला दावा सबूतों के साथ अप्रैल 14 को पेश करेगी।"
बयान में कहा गया है, "यह समय इस बात को ध्यान में रखकर दिया गया है कि पीसीबी की भ्रष्टातार रोधी इकाई (एसीयू) ब्रिटेन जाकर बल्लेबाज नासिर जमशेद और वहां के अधिकारियों से बात कर सके।"
बयान के मुताबिक, "शरजील को अपना पक्ष रखने का मौका पांच मई को दिया जाएगा इसके बाद 10 मई को पीसीबी शरजील के दावों का खंडन पेश करेगी। इस मामले की अंतिम सुनवाई की शुरुआत 15 मई को की जाएगी।"
शरजील के साथ ही निलंबित किए गए खालिद लतीफ स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सुनवाई से दूर रहे। उन्होंने अगले सप्ताह सुनवाई रखने की अपील की।
उनकी अपील को मानते हुए न्यायाधिकरण ने उनके मामले की सुनवाई 31 मार्च तक के लिए टाल दी। साथ ही कहा कि इसके बाद सुनवाई को टाला नहीं जाएगा।
बयान के मुताबिक, "न्याय के हित को देखते हुए उनकी (लतीफ की) अपील को मान लिया गया है और खालिद के मामले की सुनवाई 31 मार्च को सुबह 11:30 बजे होगी। इस मामले में सुनवाई की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी, इसे लेकर नोटिस भी जारी कर दिया गया है।"
अभी तक पाकिस्तान के पांच क्रिकेट खिलाड़ियों को पीएसएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में निलंबित किया गया है। इनमें शरजील, खालिद, नासिर के अलावा शाहजेब हसन और मोहम्मद इरफान शामिल हैं।