लाहौर, 24 मार्च (CRICKETNMORE): पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकण (एसीटी) ने शुक्रवार को सलामी बल्लेबाज शरजील खान पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में स्पॉट फिक्सिंग मामले में केस चलाने का फैसला किया है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हुई प्राथमिक सुनवाई में आरोप पढ़कर सुनाए गए। कोलकाता नाइट राइडर्स की हालत खस्ता, मालिक शाहरूख खान के साथ हुआ ऐसा
न्यायाधिकरण में चेयरमैन न्यायाधीश असगर हैदर, पीसीबी के पूर्व चेयरमैन सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जरनल तौकीर जिया, पूर्व क्रिकेटर वसीम बारी, पीसीबी के कानूनी मामलों के महाप्रबंधक सलमान नजीर, पीसीबी के सुरक्षा व निगरानी विभाग के प्रमुख मोहम्मद आजम, पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफ्फजुल रिजवी के साथ वकील हैदर अली खान शामिल हैं।
शरजील सुनवाई के दौरान अपने वकील शाइगन इजाज के साथ मौजूद थे। शरजील को अपना जवाब देने के लिए पांच मई का समय दिया गया है। इसके बाद पीसीबी अगर चाहेगा तो 10 मई तक इसका खंडन दायर करेगा।