ठाकुर निर्विरोध चुने गए बीसीसीआई अध्यक्ष ()
मुम्बई, 22 मई (CRICKETNMORE): हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के प्रमुख अनुराग ठाकुर रविवार को निर्विरोध रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष चुन लिए गए। 41 साल के ठाकुर इस पद पर आसीन होने वाले सबसे युवा प्रतिनिधि हैं। मुम्बई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित विशेष आम बैठक (एसजीएम) में ठाकुर को सर्वसम्मित से विश्व के सबसे धनी बोर्ड का नया मुखिया चुना गया।
ठाकुर इस पद के अकेले उम्मीदवार थे। वह सितम्बर 2017 तक इस पद पर रहेंगे लेकिन आने वाला समय उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।
इसका कारण यह है कि बोर्ड की संरचना और उसके कामकाज को लेकर लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर सर्वोच्च न्यायालय जल्द ही फैसला सुनाने वाला है और ठाकुर के सामने इन्हें लागू करने की चुनौती होगी। लोढ़ा समिति की कुछ सिफारिशें वाकई बोर्ड को भारी पड़ने वाली हैं।