भारतीय क्रिकेट टीम को आखिरकार नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन एक्ट 2025 लागू होने के बाद ड्रीम11 को अपना अनुबंध खत्म करना पड़ा था। इसकी वजह से भारतीय टीम मौजूदा एशिया कप में बिना किसी स्पॉन्सर के उतरी थी। अब अपोलो टायर्स ने ये जगह हासिल कर ली है, जिससे टीम इंडिया की जर्सी पर फिर से ब्रांडिंग दिखाई देगी।
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अपोलो टायर्स इस स्पॉन्सरशिप के लिए बीसीसीआई को प्रति मैच लगभग 4.5 करोड़ रुपये देगा। ये रकम ड्रीम11 द्वारा पहले दिए जाने वाले 4 करोड़ रुपये प्रति मैच से ज्यादा है। ये नया करार 2025 से 2027 तक चलेगा और इसमें भारत के लगभग 130 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल होंगे।
बीसीसीआई ने 2 सितंबर को इस प्रायोजन के लिए रुचि पत्र (EOI) आमंत्रित किए थे। इसके बाद 16 सितंबर को पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें अपोलो टायर्स विजेता बना। इस दौड़ में कैनवा और जेके टायर्स जैसे बड़े ब्रांड भी शामिल थे, लेकिन आखिरकार अपोलो ने सबसे ऊंची बोली लगाकर ये अनुबंध अपने नाम किया।