20 वर्षीय गन गेंदबाज नसीम शाह बेहद कम उम्र में अपने टैलेंट के दम पर दुनिया में बड़ा नाम कमा चुके हैं। आज नसीम को पाकिस्तान के वर्तमान के सबसे बेहतर गेंदबाजों में से एक माना जाता है, यही वजह है इस दाएं हाथ के गेंदबाज को 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान टीम में जगह मिली है। हालांकि इन सब के बावजूद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आकिब जावेद का मानना है कि नसीम सिर्फ एक बैकअप बॉलर हैं और उनसे बेहतर एक और गेंदबाज है जिसे एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम में नहीं चुना गया।
जी हां, आकिब जावेद ने एक हैरतअंगेज बयान दिया है। उनके अनुसार नसीम शाह से बेहतर गेंदबाज 21 वर्षीय जमान खान हैं। जमान को पाकिस्तान का मलिंगा कहा जाता है और वह डेथ में सटीक यॉर्कर डालने के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि जमान को पाकिस्तान की एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है, लेकिन इसके बावजूद आकिब जावेद के अनुसार वॉइट बॉल क्रिकेट में जमान नसीम शाह से 10 गुना बेहतर हैं।
आकिब जावेद ने जमान खान को दुनिया का सबसे बेहतर डेथ बॉलर कहा है। वह बोले, 'जो स्किल्स जमान खान के पास हैं वो किसी के पास नहीं है। अभी भी हम कनाडा में खेलकर आए हैं, मेरे अनुसार डेथ ओवर में जमान से अच्छा बॉलर और कोई भी नहीं है। मैं वॉइट बॉल क्रिकेट में नसीम शाह से ज्यादा रेट जमान खान को करता हूं। तो आपके तीन बॉलर शाहीन, हारिस और जमान हैं। ये आपके बॉलर होने चाहिए। इसके बाद नसीम शाह आते हैं।'