Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या एक बैकअप बॉलर हैं नसीम शाह? पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने बयान से हैरान कर दिया

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद का मानना है कि जमान खान नसीम शाह से ज्यादा बेहतर गेंदबाज हैं।

Advertisement
क्या एक बैकअप बॉलर हैं नसीम शाह, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने बयान से हैरान कर दिया
क्या एक बैकअप बॉलर हैं नसीम शाह, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने बयान से हैरान कर दिया (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 10, 2023 • 03:07 PM

20 वर्षीय गन गेंदबाज नसीम शाह बेहद कम उम्र में अपने टैलेंट के दम पर दुनिया में बड़ा नाम कमा चुके हैं। आज नसीम को पाकिस्तान के वर्तमान के सबसे बेहतर गेंदबाजों में से एक माना जाता है, यही वजह है इस दाएं हाथ के गेंदबाज को 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान टीम में जगह मिली है। हालांकि इन सब के बावजूद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आकिब जावेद का मानना है कि नसीम सिर्फ एक बैकअप बॉलर हैं और उनसे बेहतर एक और गेंदबाज है जिसे एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम में नहीं चुना गया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 10, 2023 • 03:07 PM

जी हां, आकिब जावेद ने एक हैरतअंगेज बयान दिया है। उनके अनुसार नसीम शाह से बेहतर गेंदबाज 21 वर्षीय जमान खान हैं। जमान को पाकिस्तान का मलिंगा कहा जाता है और वह डेथ में सटीक यॉर्कर डालने के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि जमान को पाकिस्तान की एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है, लेकिन इसके बावजूद आकिब जावेद के अनुसार वॉइट बॉल क्रिकेट में जमान नसीम शाह से 10 गुना बेहतर हैं।

Trending

आकिब जावेद ने जमान खान को दुनिया का सबसे बेहतर डेथ बॉलर कहा है। वह बोले, 'जो स्किल्स जमान खान के पास हैं वो किसी के पास नहीं है। अभी भी हम कनाडा में खेलकर आए हैं, मेरे अनुसार डेथ ओवर में जमान से अच्छा बॉलर और कोई भी नहीं है। मैं वॉइट बॉल क्रिकेट में नसीम शाह से ज्यादा रेट जमान खान को करता हूं। तो आपके तीन बॉलर शाहीन, हारिस और जमान हैं। ये आपके बॉलर होने चाहिए। इसके बाद नसीम शाह आते हैं।'

बता दें कि जमान खान ने बीते समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यह दाएं हाथ का गेंदबाज अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी कर चुका है और उन्होंने अब तक 6 टी20 मुकाबलों में 4 विकेट झटके हैं। हालांकि वह बड़े मंच पर ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके जिस वजह से उन्हें पाकिस्तान की एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम-

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान आघा, टी. ताहिर, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, हारिस राउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नादिर शाह, शाहीन अफरीदी.

Advertisement

Advertisement