कराची के नेशनल स्टेडियम में शनिवार को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि, ये मुकाबला डेथ रबर ही है, क्योंकि साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इसे अपने लिए खास बना लिया, जब उन्होंने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रयान रिकलटन को घातक अंदाज में क्लीन बोल्ड कर दिया।
रिकलटन ने शानदार शुरुआत की और इंग्लैंड को शुरुआती विकेट गिरने के बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका नहीं दिया। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 27 रन बनाए और रासी वान डेर डुसेन के साथ 36 रनों की अहम साझेदारी की। लेकिन फिर आया जोफ्रा आर्चर का कहर!
9वें ओवर की दूसरी गेंद पर आर्चर ने 137.5 किमी प्रति घंटे की स्पीड से रिकलटन को बोल्ड कर दिया। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर आई, बल्लेबाज को पूरी तरह चकमा दिया और सीधा मिडल व ऑफ स्टंप उड़ा दिया। विकेट गिरते ही आर्चर खुशी से झूम उठे, हवा में मुक्का मारा और फिर रिकलटन को 'डेथ स्टार' वाला घातक लुक देकर पवेलियन भेजा।