क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो क्रिकेटर अपने पूरे करियर में सिर्फ एक ही बार कर पाते हैं और उनमें से ही एक कारनामा है एक ओवर में 6 छक्के लगाना। वैसे तो कई दिग्गज खिलाड़ी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं लेकिन अब इस लिस्ट में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ चुका है।
एक ऐसा खिलाड़ी जिसका नाम शायद आप पहली बार सुन रहे होंगे, उसने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा कर दिया है। उस खिलाड़ी का नाम है अरिथरन वसीकरण, अब ये 34 साल का खिलाड़ी भी उन खास खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया है।
इस बल्लेबाज ने यूरोपियन क्रिकेट सीरीज (ECS) T10 में Bayer Uerdingen Boosters की टीम की तरफ से खेलते हुए Koln Challengers के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया है। अरिथरन ने 6 गेंदों पर 6 छक्के पारी के पांचवें ओवर में ही जड़ दिए और जिस गेंदबाज़ के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ उसका नाम है आयुष शर्मा।