अर्जुन तेंदुलकर ने 16 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने गेंद से तो शानदार काम किया लेकिन फैंस उनकी बैटिंग देखने के लिए बेताब थे और बल्ले से अपने जौहर दिखाने का मौका उन्हें आखिरकार गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिला। मंगलवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में, अर्जुन को पहली बार आईपीएल में बल्ले से क्षमता दिखाने का मौका मिला।
इस मैच में बेशक मुंबई को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन जब MI के लिए नंबर 9 पर अर्जुन बैटिंग के लिए आए तो फैंस का उत्साह देखने लायक था। अर्जुन ने आउट होने से पहले 9 गेंदो में 13 रन बनाए लेकिन अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने मोहित शर्मा को जो छक्का लगाया उसने सभी को खुश कर दिया जबकि मोहित का चेहरा देखने लायक था।
18वें ओवर की पहली गेंद पर पीयूष चावला के रन आउट होने के बाद अर्जुन आए। वो जिस समय बल्लेबाजी के लिए आए तब तक मुंबई की हार निश्चित हो चुकी थी लेकिन फिर भी फैंस उनकी बल्लेबाजी देखना चाहते थे और उन्होंने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मोहित शर्मा को छक्का मार दिया।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) April 26, 2023