Sachin Tendulkar with his son arjun Tendulkar (© IANS)
मुंबई, 5 मई (CRICKETNMORE)| दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई टी-20 लीग में आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब ने पांच लाख रुपये में खरीदा है।
लीग के दूसरे सीजन की नीलामी में अर्जुन एक लाख की आधार कीमत के साथ उतरे थे।
कई टीमों ने बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को खरीदने की कोशिश की लेकिन नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने अर्जुन के लिए पांच लाख रुपये की आखिरी बोली लगाई। इसके बाद नीलामी करा रहे चारू शर्मा ने दो नई टीमें आकाश टाइगर्स और इगल ठाणे स्ट्राइकर्स को अपॉर्च्यूनिटी टू मैच (ओटीएम) का इस्तेमाल करने का मौका दिया।