IPL में खराब फॉर्म के बाद मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) की टेस्ट टीम में जगह पक्की नहीं, वहीं अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh) को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिलने की उम्मीद, ऋषभ पंत(Rishabh Pant) को टेस्ट उपकप्तान बनाए जाने की खबर
टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का टेस्ट दौरा इस बार कई मायनों में खास होने वाला है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टीम पहली बार इतनी बड़ी सीरीज खेलेगी और ऐसे में युवा खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी बढ़ गई है।
टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। RevSportz के सीनियर रिपोर्टर रोहित जुगलान ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर एक बड़ी अपडेट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मुख्य टीम में चुने जाएंगे। उनकी रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलेक्टर्स की नजर अर्शदीप पर है और वे इंग्लैंड के लिए उड़ान भर सकते हैं। वहीं, युवा गेंदबाज हर्षित राणा इंडिया ए टीम के साथ दौरे पर जाएंगे।
Break - Arshdeep Singh is all set to board that flight for England
mdash; Rohit Juglan (rohitjuglan) May 13, 2025
Harshit Rana will travel with India A -
Shami39;s injuries are big concern 50/50 chances -
Pant will be the Vice captain