अर्शदीप सिंह इतिहास रचने से 3 विकेट दूर, भारत का कोई गेंदबाज नहीं बना पाया ये महारिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
India vs England 2nd T20I: भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के पास शनिवार (25 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोलकाता में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने चार ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। स्पिनर युजवेंद्र चहल को पछाड़कर भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
भारत के लिए 100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट
अर्शदीप सिंह अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के 21वें गेंदबाज बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक 61 पारियों में 97 विकेट चटकाए हैं।