IND vs SA T20: अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पछाड़कर (Arshdeep Singh)
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA T20I) के बीच शुक्रवार, 8 नवंबर से चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसका पहला मुकाबला किंग्समीड में खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वो जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पछाड़कर ये कारनामा कर सकते हैं।
सिर्फ 3 विकेट चटकाकर बुमराह से आगे निकलने का मौका
अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में अब तक टीम इंडिया के लिए 56 मैचों में 87 विकेट चटका चुके हैं। अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वो सिर्फ 3 विकेट और चटका लेते हैं तो ऐसा करके वो जसप्रीत बुमराह से आगे निकल जाएंगे। गौरतलब है कि बुमराह के नाम 70 टी20 इंटरनेशनल में 89 विकेट दर्ज हैं।