Arshin Kulkarni MPL Century VIDEO: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 में 18 वर्षीय अर्शिन कुलकर्णी ने तूफानी शतक ठोककर सुर्खियां बटोरी है। दरअसल, MPL 2023 का सातवां मुकाबला ईगल नासिक टाइटंस और पुणेरी बप्पा के बीच खेला गया था जिसके दौरान ईगल नासिक टाइटंस के युवा बल्लेबाज़ अर्शिन कुलकर्णी ने महज 54 गेंदों पर 117 रन ठोककर विपक्षी टीम को पूरी तरह हिला डाला। इस दौरान अर्शिन के बल्ले से 13 छक्के देखने को मिले जिसके कारण अब हर को इस खिलाड़ी की खूब तारीफ कर रहा है। अर्शिन MPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।
इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 54 गेंदों पर 13 छक्के और 3 चौके की मदद से 117 रन बनाए। यानी उन्होंने महज चौके छक्कों की मदद से ही 16 गेंदों पर 90 रन ठोक डाले। इस तूफानी पारी के दौरान अर्शिन का स्ट्राइक रेट 216.67 का रहा। इतना ही नहीं, अर्शिन ने महज 46 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था और इसके बाद जब वह गेंदबाज़ी करने आए तब उन्होंने अपनी टीम के लिए अपने कोटे के चार ओवर में महज 21 रन देकर विपक्षी टीम के चार विकेट भी झटके।
Arshin Kulkarni, 18-year-old, playing in MPL:
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 20, 2023
- 117(54) with bat.
- 4/21 with ball.
- Defended 5 runs in the final over.
He has been a run-machine in age group cricket, another talent to watch out in future. pic.twitter.com/tzPxtnruQJ
गौरतलब है कि यह एक बेहद कांटे का मुकाबला था और ईगल नासिक टाइटंस को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 5 रन बचाने थे। यहां कप्तान राहुल त्रिपाठी ने एक बार फिर अपने सबसे सफल खिलाड़ी को याद किया और गेंद एक बार फिर अर्शिन के हाथों में थमा दी। इसके बाद क्या था अर्शिन ने अपना जादू बिखेरा और महज 5 रन डिफेंड करते हुए अपनी टीम को रोमांचक अंदाज में एक रन से जीत दिलवाई।