पटना, 6 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| बिहार ने अपने गेंदबाजों के सटीक गेंदबाजी के दम पर रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे प्लेट ग्रुप मैच के पहले दिन गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश को उसकी पहली पारी में 84 रन पर ढेर दिया। यहां मोइन उल हक स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बिहार ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 250 रन का मजबूत स्कोर बना लिया है। बिहार को इस तरह अब तक 166 रन की बढ़त हो चुकी है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।
स्टंप्स के समय इंद्रजीत कुमार 136 गेंदों पर 19 चौकों और दो छक्कों की मदद से 127 और कप्तान बाबुल कुमार 83 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के के सहारे 72 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 140 रन की साझेदारी हो चुकी है। कुमार रजनीश ने 45 रन का योगदान दिया।
अरुणाचल प्रदेश की ओर से संदीप ठाकुर ने एक विकेट हासिल किया है।