Advertisement

डे- नाइट टेस्ट मैच को देखकर गदगद हुई टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा , कही ऐसी बात

22 नवंबर। भारतीय महिला टेनिस में सानिया मिर्जा बड़ा नाम है, लेकिन शुक्रवार को सानिया क्रिकेट से घिरी रहीं। भारत यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना पहला दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेल रहा है जिसमें सानिया को बुलाया...

Advertisement
डे- नाइट टेस्ट मैच को देखकर गदगद हुई टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा , कही ऐसी बात Images
डे- नाइट टेस्ट मैच को देखकर गदगद हुई टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा , कही ऐसी बात Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 22, 2019 • 06:01 PM

22 नवंबर। भारतीय महिला टेनिस में सानिया मिर्जा बड़ा नाम है, लेकिन शुक्रवार को सानिया क्रिकेट से घिरी रहीं। भारत यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना पहला दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेल रहा है जिसमें सानिया को बुलाया गया है। सानिया ने कहा कि वह अपने दोस्त सौरभ गांगुली को ना नहीं कह सकतीं। गांगुली इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष हैं और उन्हीं के बोर्ड में आने के बाद भारत का दिन-रात टेस्ट मैच खेलने का रास्ता साफ हुआ। भारत, बांग्लादेश के साथ यह मैच खेल रहा है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 22, 2019 • 06:01 PM

सानिया ने आईएएनएस से कहा कि ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच का हिस्सा होना शानदार है। सानिया ने साथ ही कहा कि एक प्रशंसक के तौर पर इसके मायने हैं।

Trending

सानिया ने कहा, "सौरभ ने हमें निजी तौर पर बुलाया हैं क्योंकि यहां सम्मान समारोह भी रखा गया है। ऐतिहासिक चीज का गवाह बनना शानदार है। मैं सौरभ को लंबे समय से जानती हूं और इसलिए उन्हें न कहने का सवाल ही नहीं उठता।"

सानिया ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो एक प्रशंसक के तौर पर यह कुछ मायने रखता है। तकनीकी तौर पर मैं कुछ भी नहीं कह सकती। लेकिन एक प्रशंसक के तौर पर मैं देख सकती हूं कि लोग जब शाम को काम से घर पर लौटते हैं तो वो आराम से मैच देख सकते हैं। रात में आमतौर पर सभी कुछ अच्छा होता है। मैं नहीं जानता कि यह भविष्य है या नहीं, लेकिन इस तरह की चीज होना अच्छा है और यह अच्छा विकल्प है।"

सानिया पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी भी हैं। उनसे जब भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर सवाल किया गया तो टेनिस स्टार ने इससे बचना उचित समझा।

उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानती। इस पर हम फैसला नहीं ले सकते। इस पर फैसला लेने के लिए लोग हैं। चाहे कोई भी खेले, मैं क्रिकेट को फॉलो करती हूं और भारतीय टीम को भी और जब मेरे पति खेलते हैं।"

सानिया चाहे कितनी भी क्रिकेट पर बात कर लें लेकिन टेनिस पर उनसे सवाल न किया जाए तो यह हो नहीं सकता। उनसे जब टेनिस कोर्ट पर वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "उम्मीद है जनवरी में क्योंकि मैं आस्ट्रेलियन ओपन में वापसी की कोशिश कर रही हूं।

Advertisement

Advertisement