22 नवंबर। भारतीय महिला टेनिस में सानिया मिर्जा बड़ा नाम है, लेकिन शुक्रवार को सानिया क्रिकेट से घिरी रहीं। भारत यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना पहला दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेल रहा है जिसमें सानिया को बुलाया गया है। सानिया ने कहा कि वह अपने दोस्त सौरभ गांगुली को ना नहीं कह सकतीं। गांगुली इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष हैं और उन्हीं के बोर्ड में आने के बाद भारत का दिन-रात टेस्ट मैच खेलने का रास्ता साफ हुआ। भारत, बांग्लादेश के साथ यह मैच खेल रहा है।
सानिया ने आईएएनएस से कहा कि ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच का हिस्सा होना शानदार है। सानिया ने साथ ही कहा कि एक प्रशंसक के तौर पर इसके मायने हैं।
सानिया ने कहा, "सौरभ ने हमें निजी तौर पर बुलाया हैं क्योंकि यहां सम्मान समारोह भी रखा गया है। ऐतिहासिक चीज का गवाह बनना शानदार है। मैं सौरभ को लंबे समय से जानती हूं और इसलिए उन्हें न कहने का सवाल ही नहीं उठता।"