जब शाहरुख खान से पूछा गया, कब KKR की टीम बनाएगी शुभमन गिल को कप्तान, जानिए KING KHAN का रिएक्शन ! Im (twitter)
22 जनवरी। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने ट्विटर पर फैन्स के साथ सवाल - जबाव के दौरान एक फैन ने एसआरके से पूछा कि कब शुभमन गिल केकेआर की टीम के कप्तान बनाए जाएंगे।
इसके जबाव में शाहरूख खान ने दिल जीतने वाला जबाव दिया और लिखा कि जितना जल्दी आपको केकेआर की टीम का कोच बनाया जाएगा तब जाकर शुभमन दिल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कप्तानी करेंगे।
As soon as KKR makes you the Head Coach my friend. https://t.co/1SSCwWLS8E
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2020
आपको बता दें कि साल 2019 के आईपीएल में दिनेश कार्तिक का परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा था जिसके कारण ऐसी बातें हो रही है। यहां तक कि कहा गया कि इयोन मॉर्गन को केकेआर की टीम की कप्तानी दे देनी चाहिए।