अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान नामीबिया के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं। इस मुकाबले से ठीक पहले असगर अफगान ने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। नामीबिया के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए असगर अफगान को मैच के दौरान काफी ज्यादा इमोशनल देखा गया।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के अंत में जब असगर अफगान बातचीत कर रहे थे तब अपनी बात कहते-कहते असगर अफगान रो पड़ते हैं। असगर अफगान अफगानिस्तान में मौजूद सभी लोगों को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया कहते हैं। इस दौरान वह अपने बहते आंसू नहीं रोक पाते और रो पड़ते हैं।
वहीं मैच के दौरान जब असगर अफगान आउट होते हैं तब नामीबिया का कोई भी खिलाड़ी उनके विकेट का जश्न नहीं मनाता और उनके प्रदर्शन के लिए उनकी पीठ थपथपाता है। नामीबिया के खिलाफ खेले गए मैच में असगर अफगान ने छोटी मगर उपयोगी पारी खेली। असगर अफगान ने 23 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए।
Atal Asghar Afghan cried after leaving cricket forever
— Nisar Afghan (@NisarAfghan47) October 31, 2021
you are the real hero of afghan team
Thank you for your service to Afghanistan
Proud of you! pic.twitter.com/wWklaHI9Qh
Alan Wilkins interviewed Asghar Afghan at the end of the innings and directly asked him why he was retiring in the middle of the tournament instead of waiting till the end.
— Nawaz khan (@NawazSharifkha9) October 31, 2021
In the beginning, Asghar said that he wanted to
leave his place for youngsters , Good think great Man pic.twitter.com/4sV02055h1