वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, इसे बनाया वनडे टीम का नया कप्तान
5 अप्रैल। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने असगर अफगान को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी से बर्खास्त कर दिया है। एसीबी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि असगर को क्रिकेट के...
5 अप्रैल। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने असगर अफगान को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी से बर्खास्त कर दिया है।
एसीबी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि असगर को क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कप्तान पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह नए कप्तान और उपकप्तान बनाए गए हैं।
Trending
एसीबी की ट्विटर अकाउंट पर जारी जानकारी के मुताबिक, गुलबदिन नैब को वनडे, राशिद खान को टी-20 और रहमत शाह को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान चुना गया है। इसके अलावा राशिद को वनडे, शफीकउल्लाह शफीक को टी-20 और हशमतउल्लाह शाहिदी को टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
अफगानिस्तान बोर्ड ने आगामी विश्व कप को देखते हुए नैब को वनडे टीम की कमान सौंपी है। वहीं, राशिद विश्वकप में टीम की उपकप्तानी संभालेंगे। राशिद ने इससे पहले चार वनडे मैच में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी की है।
ACB Selection Committee announced changes in team Afghanistan's leadership across formats as follows.
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) April 5, 2019
ODIs:
- @GbNaib Captain
- @rashidkhan_19 V. Captain
T20Is:
- @rashidkhan_19 Captain
- @shafaqshinwarai V. Captain
Tests:
- @RahmatShah_08 Captain
- @Hashmat_50 V.Captain pic.twitter.com/zRRvwgtKFF