Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट मैच में कंगारुओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं।
टॉस के वक्त लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में बतौर कप्तान नजर आ रहे स्टीव स्मिथ ने बताया कि उनकी पैट कमिंस से क्या बातचीत हुई थी। स्टीव स्मिथ ने कहा, 'मैने पैट कमिंस से सुबह बात की थी। उन्होंने कहा कि इस हफ्ते ये तुम्हारी टीम है, शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व करो।'
पैट कमिंस कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने की वजह से अभी क्वारंटीन हैं। बता दें कि सैंडपेपर गेट के बाद पहली बार स्टीव स्मिथ बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। सैंडपेपर गेट में फंसने के बाद स्टीव स्मिथ पर बैन तो लगा ही था साथ ही उनसे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी छीन ली गई थी।