एशेज 2023 के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 83 ओवर में 8 विकेट खोकर 299 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन और मिचेल स्टार्क ने अर्धशतक जड़े। वहीं इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में क्रिस वोक्स हावी रहे। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा आये। हालांकि ख्वाजा मात्र 3(19) रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मार्नस लाबुशेन उतरे। लाबुशेन और वॉर्नर ने 46 (56) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को क्रिस वोक्स ने वॉर्नर को 32(38) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर स्टीव स्मिथ आये। लंच ब्रेक के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25 ओवर में 2 विकेट खोकर 107 रन था।
लंच ब्रेक के बाद जब मैच शुरू हुआ तो मार्क वुडने स्टीव स्मिथ को 41(52) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए ट्रैविस हेड आये। हेड और लाबुशेन ने 63 (102) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को टी ब्रेक से पहले मोईन अली ने लाबुशेन को आउट करके तोड़ा। लाबुशेन ने 115 गेंद में 6 चौको की मदद से 51 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मिचेल मार्श आये।