Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग XI की घोषणा,11 साल बिना स्पेशलिस्ट स्पिनर के खेलेगी टीम

इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार (19 जुलाई) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में होने वाले एशेज सीरीज 2023 के चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में स्कॉट बोलैंड और टॉड

Advertisement
Ashes 2023 Australia Playing XI for fourth Test vs England 
Ashes 2023 Australia Playing XI for fourth Test vs England  (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 18, 2023 • 11:32 PM

इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार (19 जुलाई) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में होने वाले एशेज सीरीज 2023 के चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में स्कॉट बोलैंड और टॉड मर्फी की जगह जोश हेजलवुड औऱ कैमरून ग्रीन को मौका मिला है। 10 साल से ज्यादा बाद ऐसा होगा जब ऑस्ट्रेलिया कोई टेस्ट मैच बिना किसी प्रमुख स्पिन गेंदबाज के खेलेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 18, 2023 • 11:32 PM

ग्रीन हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में और गहराई बढ़ेगी। ग्रीन की जगह मिचेल मार्श को मौका मिला था और टीम के भरोसे पर खरे उतरे और लीड्स में पहली पारी में शतक जड़ा। 

Trending

2011-12 में भारत के खिलाफ पर्थ में खेले गए टेस्ट में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के खेली थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले नाथन लियोन चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। 

तीसरे टेस्ट में मर्फी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने, लेकिन उन्हें सिर्फ 9.3 ओवर गेंदबाजी करने का ही मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया के पास स्पिन गेंदबाजी के लिए स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड का विकल्प है। 

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ,ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श,कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क,पैट कमिंस, जोश हेजलवुड।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोइन अली, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जोनाथन बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

Advertisement

Advertisement