इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार (19 जुलाई) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में होने वाले एशेज सीरीज 2023 के चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में स्कॉट बोलैंड और टॉड मर्फी की जगह जोश हेजलवुड औऱ कैमरून ग्रीन को मौका मिला है। 10 साल से ज्यादा बाद ऐसा होगा जब ऑस्ट्रेलिया कोई टेस्ट मैच बिना किसी प्रमुख स्पिन गेंदबाज के खेलेगी।
ग्रीन हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में और गहराई बढ़ेगी। ग्रीन की जगह मिचेल मार्श को मौका मिला था और टीम के भरोसे पर खरे उतरे और लीड्स में पहली पारी में शतक जड़ा।
2011-12 में भारत के खिलाफ पर्थ में खेले गए टेस्ट में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के खेली थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले नाथन लियोन चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
Cameron Green Comes In For Todd Murphy!#Cricket #Ashes #ENGvAUS #Australia pic.twitter.com/djBxSucmvH
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 18, 2023