Ashes 2023: कमिंस ने हिलाई रूट की जड़े, दूसरे दिन के पहले ओवर में किया काम तमाम
एशेज 2023 सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने जो रुट को पहले ही ओवर में आउट कर दिया।
एशेज 2023 सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने जो रुट (Joe Root) को पहले ही ओवर में आउट करते हुए अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। उन्होंने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर अनुभवी बल्लेबाज रुट को स्लिप में डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट करवाते हुए मेजबान टीम को तगड़ा झटका दे दिया।
दूसरे दिनी का पहला और पारी का 20वां ओवर करने कमिंस आये। उन्होंने दूसरी गेंद शार्ट लेंथ पर चौथी स्टंप लाइन में डाली। गेंद को अतिरिक्त बाउंस मिला और रुट के बल्ले का मुँह खुल गया और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पहली स्लिप में खड़े डेविड वॉर्नर के हाथों में चली गयी। वॉर्नर ने शानदार कैच पकड़ा और रुट की पारी का अंत हो गया। रुट कल के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके। रुट ने 45 गेंद में 2 चौको की मदद से 19 रन बनाये।
Trending
.@patcummins30 strikes early on Day to give the perfect start
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 7, 2023
The Aussie captain finds the outside edge to send Joe Root back to the pavillion #SonySportsNetwork #ENGvAUS #RivalsForever #Ashes2023 pic.twitter.com/yKsz25Pz8J
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 60.4 ओवरों में 263 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। टीम की तरफ से रन मिचेल मार्श ने बनाये। उन्होंने 118 गेंद में 118 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 17 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 74 गेंद में 5 चौको की मदद से 39 रन का योगदान दिया। दोनों ने 155 (168) रन की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट मार्क वुड के खाते में गए। उनके अलावा क्रिस वोक्स 3 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं 2 विकेट अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड के खाते में गए।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड।